सहारनपुर:पूरे देश में सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन में जनपद में अन्य राज्यों से प्राइवेट कंपनी में ट्रेनिंग के लिए आए छात्रों के सामने जीवन जीने का संकट खड़ा हो गया है. यहां अब उनके पास पैसे और राशन का सारा सामान खत्म हो चुका है. इन लोगों को प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्हें अब भूखे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सहारनपुर: लॉकडाउन में फंसे बाहरी युवकों को पड़े खाने-पीने के लाले, लगाई मदद की गुहार
देशभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है. इसके चलते सहारनपुर की प्राइवेट कंपनी में ट्रेनिंग के लिए आए अन्य जिलों और प्रदेशों से आए कुछ युवकों के सामने जीवन जीने का संकट खड़ा हो गया है. इनके पास अब पैसे और भोजन सामग्री कुछ भी नहीं बची है. ऐसे में इन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि या तो इन्हें इनके घर भेजा जाए या इनके लिए जरूरी मूलभूत व्यवस्थाएं कराई जाएं.
लॉकडाउन के चलते जहां गरीब मजदूर लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, वहीं देवबन्द नगर में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी में ट्रेनिंग लेने आए बेरोजगार युवकों के सामने खाने-पीने के सामान का संकट खड़ा हो गया है. उनके पास जो पैसे थे वह भी खत्म हो चुके हैं. कॉलोनी वासियों ने कल इन्हें खाने पीने के लिए कुछ सामग्री उपलब्ध करा दी थी, लेकिन आज इनके पास न तो कोई खाने-पीने की सामग्री बची है और न ही प्रशासन से इनको कोई मदद मिल पा रही है.
इन लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि या तो इन्हें इनके राज्य भेजने की व्यवस्था की जाए या प्रशासन द्वारा इनके लिए खाने-पीने के राशन की व्यवस्था की जाए. इनके सामने जीवन जीने का संकट खड़ा हो गया है.