सहारनपुर:जिले में गौ देवी मंदिर गोशाला ने पक्षियों को भूख और प्यास से बचाने के लिए नई पहल की है. अब घरों व पेड़ों पर खाने व पीने के लिए 'पंछी बचाओ अभियान' के तहत डिब्बे लटकाए जाएंगे. इसके माध्यम से भूखे-प्यासे पक्षियों को खाना व पानी दिया जाएगा. वही मंदिर की ओर से 108 डिब्बे बनवाए गए हैं.
सहारनपुर: पक्षियों के लिए घरों व पेड़ों पर लटकाए जाएंगे दाना-पानी से भरे बॉक्स
गर्मी आते ही कई समाजसेवी संस्थाएं राहगीरों के लिए प्याऊ का इंतजाम करती हैं. वहीं बेजुबान पक्षियों की भूख और प्यास से हो रही मौतों को देखते हुए सहारनपुर में एक संस्था ने नई पहल की है. इस पहल के तहत शहर भर में 108 डिब्बों में दाना और पानी भरकर लटकाया जाएगा.
बढ़ती गर्मी को देखते हुए विभिन्न संस्थाएं व लोगों द्वारा जगह-जगह लोगों को पानी पिलाया जा रहा है. ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इंसान के बारे में ही नहीं बल्कि उन बेजुबान पक्षियों के बारे में भी सोच रहे हैं. ऐसी ही एक संस्था सहारनपुर की गौ देवी मंदिर गोशाला है. संस्था ने बेजुबान पक्षियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है. इन पक्षियों के लिए 108 डिब्बे बनवाए गए हैं. इन डिब्बों को घरों व पेड़ों पर लटकाया जाएगा.
इन डिब्बों के अंदर खाना व पानी रखा जाएगा. इससे आसमान में उड़ रहे बेजुबान पक्षी इन बॉक्स से खाना व पानी ले सकेंगे. इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंसान ही नहीं पक्षी भी दाना-पानी को मोहताज हो जाते हैं. न ही उनको कहीं खाना मिल पाता है और न ही पानी. इससे कई पक्षियों की मौत भी हो जाती है. इसी को देखते हुए गौ देवी मंदिर गोशाला द्वारा यह कदम उठाया गया है.