सहारनपुर: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं गर्मियों के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी अपना असर दिखाने लगा है. मच्छरों से होने वाले मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों को देखते हुए स्मार्ट सिटी सहारनपुर में फॉगिंग अभियान की शुरुआत की गई है.
सहारनपुर में 25 मशीनों से कराई गई फॉगिंग, नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद - मच्छरों से बचाव
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन तमाम सावधानियां बरत रहा है. इसी बीच सहारनपुर में बुधवार को 25 मशीनों की सहायता से फॉगिंग की गई. गर्मी के दिनों में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह फॉगिंग की गई है.
नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार की शाम शहर के मुख्य चौराहे घंटाघर से विशेष फॉगिंग अभियान शुरू किया गया. इसमें नगर निगम की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों पर करीब 25 मशीनों ने एक साथ फॉगिंग की गयी. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इन वाहनों को फॉगिंग के लिए शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों, सभी क्वारेंटाइन केंद्रों और महानगर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया गया है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच नगर निगम स्मार्ट सिटी सहारनपुर में सैनिटाइजेशन के अलावा हर रोज फॉगिंग भी करा रहा है. गर्मियों में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग अभियान चलाया गया है. बुधवार को घंटाघर से 25 मशीनें शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना की गई हैं. इन मशीनों से हर रोज पूरे नगर को सैनिटाइज करने के साथ फॉगिंग का काम किया जाएगा. नगर निगम नगरवासियों को कोरोना के साथ साथ डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर के सभी वार्डों में क्रमबद्ध तरीके से फॉगिंग की जाएगी.