उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवालिक में बारिश के बाद शाकंभरी में आई बाढ़, कई वाहन बहे

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी स्थल पर बरसाती नदी में बाढ़ आई है. बाढ़ की वजह से कई वाहन नदी में बह गए, वहीं एक कार कई किलोमीटर दूर बहती चली गई.

मंदिर परिसर में आई बाढ़.
मंदिर परिसर में आई बाढ़.

By

Published : Aug 29, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: बेहट तहसील में शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. शाकंभरी नदी में अचानक बाढ़ आने से हड़कंप मच गया है. कई वाहन पानी की तेज धार में बह गए, जबकि श्रद्धालुओं व दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

दरअसल, इन दिनों शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश हो रही है, इसके चलते बेहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकंभरी नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया. पानी मंदिर परिसर में आ जाने से श्रद्धालुओं और दुकानदारों में भगदड़ मच गई. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं, देवी दर्शनों के लिए आए कई श्रद्धालुओं के वाहन भी पानी की तेज धार में बह गए.

मंदिर परिसर में आई बाढ़.

बता दें कि बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां कई बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों के माथे की शिकन भी बढ़ जाती है, क्योंकि बरसाती नदियों में पानी आने से कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details