सहारनपुर: बेहट तहसील में शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. शाकंभरी नदी में अचानक बाढ़ आने से हड़कंप मच गया है. कई वाहन पानी की तेज धार में बह गए, जबकि श्रद्धालुओं व दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
शिवालिक में बारिश के बाद शाकंभरी में आई बाढ़, कई वाहन बहे - बाढ़ 2020
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी स्थल पर बरसाती नदी में बाढ़ आई है. बाढ़ की वजह से कई वाहन नदी में बह गए, वहीं एक कार कई किलोमीटर दूर बहती चली गई.
दरअसल, इन दिनों शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश हो रही है, इसके चलते बेहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकंभरी नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया. पानी मंदिर परिसर में आ जाने से श्रद्धालुओं और दुकानदारों में भगदड़ मच गई. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं, देवी दर्शनों के लिए आए कई श्रद्धालुओं के वाहन भी पानी की तेज धार में बह गए.
बता दें कि बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां कई बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों के माथे की शिकन भी बढ़ जाती है, क्योंकि बरसाती नदियों में पानी आने से कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.