उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पांच तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख की अफीम बरामद - सहारनपुर में दस लाख की अफीम बरामद

सहारनपुर में पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से दस लाख रुपए की अफीम बरामद हुई है. तस्कर अफीम को पंजाब लेकर जा रहे थे.

5 अफीम तस्कर गिरफ्तार
5 अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2022, 10:37 PM IST

सहारनपुर:इन दिनों जनपद में जहां पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. वहीं, नशे के करोबारी जिले भर में स्मैक, अफीम, गांजा की खूब तस्करी कर रहे हैं. या यूं कहें कि उत्तर प्रदेश का सहारनपुर उड़ता पंजाब बनता जा रहा है. गांव देहात से लेकर शहरों तक नशे का कारोबार हो रहा है. इसके चलते सहारनपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों का भंडाफोड़ किया है.

पुलिस ने थाना सरसावा इलाके के हरियाणा बॉर्डर के पर सहारनपुर में अफीम सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख से ऊपर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

थाना सरसावा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग झारखंड से यूपी , हरियाणा के रास्ते पंजाब तक नशे का कारोबार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर सरसावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. खास बात ये है कि सभी नशा तस्कर बिहार-झारखंड के रहने वाले हैं. जो हरियाणा और पंजाब में विभिन्न कारखानों में मजदूरी का काम करते हैं.

पकड़े गए तस्कर झारखंड से अफीम लेकर हरियाणा पंजाब और यूपी तक अफीम की सप्लाई कर रहे थे. एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि सभी अभियुक्त बिहार झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग थाना सरसावा क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर पर ट्रक ड्राइवरों को अफीम बेच कर लाखों रुपए कमा रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है. हालांकि, इनका सरगना अभी फरार है. पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर इनके आका तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. बरामद अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: 1 करोड़ की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details