सहारनपुर: कई मामलों में जुर्माना न भर पाने वाले कैदियों को सीएम योगी ने रिहा करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश पर जेल प्रशासन ने सजा पूरी कर चुके 5 कैदियों को रिहा कर दिया है. जेल से रिहाई के बाद कैदियों ने न केवल सरकार का धन्यावाद किया बल्कि भविष्य में किसी भी तरह का अपराध न करने की कसम खाई है.
गौरतलब है कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद ऐसे कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं जिनकी सजा तो पूरी हो गई लेकिन अदालत की तरफ से लगाए गए आर्थिक दंड जमा नहीं कर पाए. वह अभी तक सजा काट रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के आदेश पर यूपी की कई जेलों में बंद 136 कैदियों को रिहा किया गया है. सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इन कैदियों को रिहा किया है.
सरकार के इस फैसले के बाद सहारनपुर से 5 कैदियों को रिहा किया गया है. ये कैदी कई मामलों में जेल में सजा काट चुके थे. अर्थदंड न देने के कारण इनकी सजा लगातार बढ़ती जा रही थी. विद्युत चोरी जैसे कई मामले ऐसे थे जिसमें कई कैदी भारी भरकम जुर्माना नहीं दे पा रहे थे.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात
जेल से रिहा होने के बाद रहमान ने बताया कि वह करीब 32 महीनों से विद्युत चोरी के मामले में जेल में बंद था. वह बहुत गरीब है जिसके चलते कोर्ट की तरफ से लगाए गए जुर्माने को वह भर नहीं पा रहा था. विकास ने बताया कि वह गैंगस्टर के मामले में 28 महीने से बंद था. जुर्माना अदा न कर पाने की वजह से उसकी सजा लगातार बढ़ती जा रही थी. इस दौरान सभी लोगों ने यूपी सरकार को धन्यवाद करते हुए सरकार ने उनकी मदद की है. वो जेल से रिहा होकर घर जा रहे हैं. भविष्य में कभी कोई अपराध नहीं करने की कसम खाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप