उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: फायरिंग और मारपीट में पांच लोग घायल, मुकदमा दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मारपीट और फायरिंग की वारदात से हड़कंप मच गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल में पूरी घटना को कैद कर लिया है. फायरिंग और मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

फायरिंग और मारपीट में पांच लोग घायल

By

Published : Nov 12, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

शाहजहांपुर: फायरिंग और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए और आपसी विवाद में जमकर फायरिंग और मारपीट की गई है. मारपीट की वारदात का किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया है. फायरिंग और मारपीट की वारदात में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

फायरिंग और मारपीट में पांच लोग घायल

जानें क्या थी मारपीट और फायरिंग की वजह-

  • थाना कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
  • मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग की गई है.
  • मारपीट की वारदात में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो दोनों में कहासुनी हुई उसके बाद दबंग शकील तमंचा निकाल लाया और फायरिंग करनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शकील नाम का दबंग पहले भी कई बार नाजायज असला निकाल कर लाया और मारपीट कर चुका है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details