उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच महीने का अपहृत बच्चा बरामद, मामा गिरफ्तार - शाहजहांपुर में पांच महीने के मासूम का अपहरण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपहृत मासूम बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. बच्चे का अपहरण उसके मामा ने ही किया था.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : May 18, 2021, 9:15 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में एक व्यक्ति ने अपने पांच महीने के भांजे का अपहरण कर लिया. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने मामा पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे के भीतर मामा को गिरफ्तार कर लिया और भांजे को सकुशल परिवार के सुपुर्द कर दिया.

ये है पूरा मामला
दरअसल, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाले नरसिंह की पहली शादी कलान क्षेत्र के गांव गुथैली के जसवंत की बेटी से हुई थी, जिसकी दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. इसके बाद नरसिंह ने दूसरी शादी कर ली, उससे उन्हें एक बेटा केसरी पैदा हुआ. नरसिंह का जीवन खुशी खुशी चल रहा है, इस बात से उनकी पहली पत्नी का भाई अरविंद नाराज रहता था. नरसिंह के गांव में दावत थी, जिसमें अरविंद मेहमानी खाने आया हुआ था. उसने 5 महीने के भांजे केसरी को खिलाने के बहाने गोदी में ले लिया और उसे इधर-उधर घुमाने लगा. उसके बाद वह गांव से बच्चे को लेकर गायब हो गया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव वाले अरविंद को ढूंढने लगे. काफी ढूंढने के बाद जब अरविंद और पांच महीने का केसरी नहीं मिला तब इसकी सूचना थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गई.

गठित की टीम
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीम गठित की और 24 घंटे के भीतर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया और 5 महीने के नवजात शिशु को भी बरामद कर लिया. नवजात शिशु को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः सेल्‍स टैक्‍स अफसर सुसाइड केसः पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर की खुदकुशी !

बच्चा चुराने की वजह
पूछताछ में मामा अरविंद ने बताया कि 2 साल पहले उसकी बहन की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके जीजा ने दूसरी शादी कर ली थी. इसी बात से अरविंद नाराज था. दूसरी शादी से जीजा को एक बेटा हुआ. नाराजगी के उसने 5 महीने के भांजे केसरी का अपरहण किया था. इस दौरान बच्चे को समय से दूध भी दे रहा था. अपहरण के पीछे मकसद जीजा को परेशान करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details