शाहजहांपुरः जिले में एक व्यक्ति ने अपने पांच महीने के भांजे का अपहरण कर लिया. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने मामा पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे के भीतर मामा को गिरफ्तार कर लिया और भांजे को सकुशल परिवार के सुपुर्द कर दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाले नरसिंह की पहली शादी कलान क्षेत्र के गांव गुथैली के जसवंत की बेटी से हुई थी, जिसकी दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. इसके बाद नरसिंह ने दूसरी शादी कर ली, उससे उन्हें एक बेटा केसरी पैदा हुआ. नरसिंह का जीवन खुशी खुशी चल रहा है, इस बात से उनकी पहली पत्नी का भाई अरविंद नाराज रहता था. नरसिंह के गांव में दावत थी, जिसमें अरविंद मेहमानी खाने आया हुआ था. उसने 5 महीने के भांजे केसरी को खिलाने के बहाने गोदी में ले लिया और उसे इधर-उधर घुमाने लगा. उसके बाद वह गांव से बच्चे को लेकर गायब हो गया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव वाले अरविंद को ढूंढने लगे. काफी ढूंढने के बाद जब अरविंद और पांच महीने का केसरी नहीं मिला तब इसकी सूचना थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गई.