सहारनपुर: जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से एक तरफ जहां किसानों को समस्या हो रही है, तो वहीं बेमौसम बरसात होने से हर कोई परेशान है. बरसात के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
सहारनपुर : आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत - up news
यूपी के सहारनपुर जिले में रविवार देर रात तेज बारिश हुई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के पास बंधी एक गाय और चार अन्य मवेशी इसकी चपेट में आ गए, जिसके बाद इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए 5मवेशी
जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली पीपल के पेड़ पर आ गिरी. पेड़ के पास बंधी एक गाय और चार अन्य मवेशी भी इस आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और देखते ही देखते इन सभी की दर्दनाक मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो वहां देखा की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गाय सहित अन्य मवेशियों की भी मौत हो चुकी थी.