उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन कारोबारी हाजी इकबाल के पांच सहयोगी गिरफ्तार - सहारनपुर गैंगस्टर

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सहारनपुर में अवैध बेनामी संपत्ति के खनन माफिया हाजी इकबाल (mining mafia haji iqbal) के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
सहारनपुर में अवैध बेनामी संपत्ति के खनन माफिया हाजी इकबाल के पांच सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2022, 6:23 PM IST

सहारनपुरः जनपद में फरार चल रहे खनन कारोबारी हाजी इकबाल (businessman Haji Iqbal ) उर्फ बाला की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गईं हैं. कोतवाली पुलिस ने खनन कारोबारी के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया.

पुलिस अधीक्षक देहात (SP Dehat Saharanpur) सूरज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनन कारोबारी हाजी इकबाल के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे पांच सहयोगी जसमोर बस स्टैंड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. सूचना मिलते ही बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ( Behat Kotwali Inspector In Charge) बृजेश कुमार पांडे, उप निरीक्षक सतीश कुमार हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सचिन चौहान कांस्टेबल योगेश कुमार, अजीत नैन, अजय तोमर को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. जैसे ही पुलिस टीम जसमोर बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद 5 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-मुस्लिम विक्रेता पर लगा सब्जियों पर पेशाब करके बेचने का आरोप

मामले में पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेंद्र, संजय, अब्दुल रहमान, अखलाक निवासी ग्राम शेरपुर पेलो थाना कोतवाली मिर्जापुर एवं बीरबल निवासी काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली सदर बाजार जनपद सहारनपुर बताया. एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए पांचों खनन कारोबारी हाजी इकबाल उर्फ बाला के सहयोगी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक (SP Saharanpur) ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- लड़की से मिलने गए युवक को लगी गोली, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details