सहारनपुरः जनपद में फरार चल रहे खनन कारोबारी हाजी इकबाल (businessman Haji Iqbal ) उर्फ बाला की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गईं हैं. कोतवाली पुलिस ने खनन कारोबारी के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस अधीक्षक देहात (SP Dehat Saharanpur) सूरज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खनन कारोबारी हाजी इकबाल के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे पांच सहयोगी जसमोर बस स्टैंड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. सूचना मिलते ही बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ( Behat Kotwali Inspector In Charge) बृजेश कुमार पांडे, उप निरीक्षक सतीश कुमार हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सचिन चौहान कांस्टेबल योगेश कुमार, अजीत नैन, अजय तोमर को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. जैसे ही पुलिस टीम जसमोर बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद 5 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को दबोच लिया.