उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बना पहला मॉडल पंचायत घर - मॉडल पंचायत घर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मॉडल पंचायत घर बनाया गया है. पंचायती राज विभाग द्वारा 17 लाख 46 हजार रुपये की लागत से यह मॉडल पंचायत घर बनकर तैयार हुआ है. इस पंचायत घर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

etv bharat
सहारनपुर में बना जनपद का पहला मॉडल पंचायत घर.

By

Published : Nov 29, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :प्रदेश सरकार की मुहिम के चलते सरसावा ब्लॉक के गांव बलवंतपुर में जनपद का पहला मॉडल पंचायत घर बनाया गया है. पंचायत घर को पंचायती राज विभाग द्वारा बनवाया गया है. अब एक ही छत के नीचे ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का हल होगा.

जानकारी देते प्रधानपति.

सहारनपुर में बना जनपद का पहला मॉडल पंचायत घर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों में मॉडल पंचायत घर बने, जिसके अंदर ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान और क्षेत्र का लेखपाल बैठें. तीनों बैठकर ग्राम वासियों की प्रत्येक छोटी से लेकर बड़ी समस्या का अपने स्तर पर निस्तारण करें, ताकि गांव में रहने वाले गरीब और मजदूर लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि अभिलेखों को बनवाने के लिए तहसील या ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े.

ये भी पढ़ें:-शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

इस पंचायत घर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. पंचायत घर में शौचालय से लेकर उठने बैठने की व्यवस्था के अलावा एक बड़े हॉल का निर्माण किया गया है. हॉल में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाएं टीवी के माध्यम से प्रसारित की जाएगी, जिसे ग्रामवासी हॉल में बैठकर एलईडी पर सीधा देख सकेंगे.
प्रदीप सैनी, ग्राम प्रधान पति

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details