उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बनाया जा रहा है प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल - गोवंशों की अंत्येष्टि स्थल का निर्माण

यूपी के सहारनपुर में प्रदेश के पहले गोवंश अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने दिल्ली रोड स्थित मवीखुर्द गांव में तीन बीघे जमीन पर गोवंश अंत्येष्टि स्थल बनाया जाएगा.

etv bharat
सहारनपुर में बनेगा प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल.

By

Published : Mar 4, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में नगर निगम गोवंश अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवाने का फैसला लिया है. यहां गोवंशों का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा. नगर निगम ने इसके लिए अंत्येष्टि स्थल के लिए तीन बीघे जमीन को चिन्हित किया गया है. सहारनपुर में बनने वाला गोवंश अंत्येष्टि स्थल प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल होगा.

सहारनपुर में बनेगा प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल.

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल बनाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम गोवंश अंत्येष्टि स्थल के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. इस गोवंश अंत्येष्टि स्थल में देहात और जनपद में मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि उनके सामने बहुत बड़ी समस्या रहती थी कि जब भी कोई गोवंश मर जाते थे. उसको जमीन के अंदर दबाने के लिए बहुत सी समस्याएं झेलनी पड़ती थी.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इसे लेकर कई जगह झगड़ा हो जाता था और लगभग महीने में 15 से 20 मृत गोवंशों की खबरें आती रहती थी. अब इनको दिल्ली रोड स्थित मवीखुर्द गांव में गोवंश अंत्येष्टि स्थल के लिए तीन बीघा जमीन चयनित की गई है. इसमें जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश का पहला गोवंश अंत्येष्टि स्थल बनाया जा रहा है. जिसमें किसी भी प्रकार से मृत्यु हुए गोवंशों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details