उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चीनी मिल के डीजीएम पर दिनदहाड़े फायरिंग - सहारनपुर समाचार

यूपी के सहारनपुर में त्रिवेणी चीनी मिल के डीजीएम पर बाइक सवार युवक ने फायरिंग की. फायरिंग में मिल के डीजीएम बाल-बाल बच गए. मिल के सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर सिंह ने राहुल राणा निवासी रणखंडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

देवबन्द चीनी मिल के डीजीएम पर दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Sep 12, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: देवबंद में त्रिवेणी चीनी मिल के डीजीएम पर बुधवार को बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि डीजीएम को गोली नहीं लगी और गोली गाड़ी में जा घुसी. जिससे डीजीएम बाल-बाल बच गए. घटना के पीछे स्क्रैप का ठेका और नौकरी लगवाने का दबाव बनाने की बात सामने आ रही है. इस घटना में मिल के सुरक्षा अधिकारी राम किशोर सिंह ने राहुल राणा निवासी रणखंडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और उसी के आधार पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

जानें पूरा मामला

  • चीनी मिल के डीजीएम जयपाल सिंह राणा बुधवार दोपहर लगभग 1:45 बजे लंच के लिए कार से मिल कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जा रहे थे.
  • उनके साथ सिक्योरिटी प्रबंधक राजीव त्यागी और सुरक्षा अधिकारी चंदन सिंह भी मौजूद थे.
  • उनकी कार जैसे ही मिल गेट के बाहर निकली वहां पहले से ही घात लगाए बैठे युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी.
  • गोली उनकी कार में जा धंसी, आरोपी युवक ने तमंचा निकाल फिर से उन पर फायरिंग की.
  • जिसमें गनीमत यह रही कि मिल के डीजीएम बाल-बाल बच गए. वहीं गोली मारने वाला युवक बाइक से फरार हो गया.

थाना देवबन्द के त्रिवेणी शुगर मिल के अतिरिक्त प्रबंधक के ऊपर राहुल राणा नाम के युवक ने फायरिंग की, जो कि रणखंडी गांव का रहने वाला है. जिसकी शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की उसी के आधार पर आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच हो रही है जिसमें गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है, जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details