सहारनपुरःजिले के बेहट कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात मुठेभड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गन्ने के खेत से बदमाश को ढूंढकर अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.
सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को दबोचा - criminal injured by police shot
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देर रात पुलिस और नामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाइक रोकने पर शुरू कर दी फायरिंग
कोतवाली बेहट पुलिस देर रात करीब एक बजे गश्त कर रही थी. जैसे ही पुलिस मानकपुर रजवाहे की पुलिया के पास पहुंची तो इसी दौरान तेजी से एक बाइक गुजरी. पुलिस ने बाइक चालक को रुकने को इशारा किया. इस पर बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस भी फायरिंग करने लगी तो बदमाश गन्ने के खेत में घुस गए. इसी दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल होने के बाद भी बदमाश गन्ने के खेत में छुप गया, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गन्ने से खोजकर घायल बदमाश को निकाला.
बदमाश के खिलाफ 16 खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और बहुत खून बहने लगा. पुलिस ने देर रात ही घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का नाम अनिल पुत्र महेंद्र निवासी लखनौती थाना कोतवाली देहात बताया है. बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.