सहारनपुर: थाना मंडी क्षेत्र के एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने इलाके में हड़कंप मच गया. अचानक से लगी आग से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
गणेश विहार कॉलोनी में अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई. हालांकि जब यह आग लगी उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घर में लगी आग की लपटें देखकर आसपास रह रहे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने घर में रखे लाखों के सामान को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में सारा सामान जलकर खाक हो गया.