उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बिजली का तार गिरने से तीन झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों ने की आर्थिक मदद की मांग - गर्मी का मौसम

हादसा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के विकास खंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र के ग्राम कोठडी बहलोलपुर गांव में हुआ. आग से तीन घरों में रखा हजारों रुपए का सामान चलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 5:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गर्मी के मौसम में अचानक बिजली का तार टूटकर झोपड़ी पर गिर गया. इससे तीन झोपड़ियों में आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. आग ने अपना तांडव दिखाते हुए तीर घरों की हजारों रुपए की संपत्ति राख कर दी. मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

हादसा सहारनपुर के बेहट में हुआ. गर्मी का मौसम शुरू होते ही घाड़ क्षेत्र में आग का तांडव शुरू हो गया है. सोमवार को कोठडी बहलोलपुर में बिजली का तार टूट कर झोपड़ी पर गिर गया, जिसके चलते छप्परनुमा तीन घरों में आग लग गई. आग लगते ही ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन जब तक वो काबू पाते तब तक आग ने तीनों घरों में रखा हजारों रुपए का कीमती सामान जलकर राख कर दिया.

विकास खंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र के ग्राम कोठडी बहलोलपुर में सोमवार को बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे गांव के असगर पुत्र शरीफ, शहजाद पुत्र हसन व मुकीम पुत्र शरीफ के छप्परनुमा घरों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि घरों में रखा हजारों रुपए का कीमती सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटे उठती देखकर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझा पाए तब तक घरों में रखा सारा सामान चल गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details