सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग - सहारनपुर समाचार
09:52 October 30
सहारनपुर में शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर झुलस गए. इनको एंबुलेंस की सहायता से सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सहारनपुर:जिले केथाना बिहारीगढ़ इलाके के सतपुरा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में 10 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं. वहीं कई वाहन भी आग की चपेट में जलकर खाक हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं. इतना ही नहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं. फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया है. अभी भी कई कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की सूचना है. झुलसे कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सहारनपुर जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
बताया जा रहा है कि सुबह काम के लिए मजदूरों के फैक्ट्री में पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद फैक्ट्री में अचानक से धमाका हुआ और आग लग गई. घायलों को लगातार जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.