उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरे कंटेनर में लगी आग, मची अफरा-तफरी - मां शाकुंभरी देवी

सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में अचानक मुजफ्फरनगर से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई. लेकिन कंटेनर में सवार 27 श्रद्धालु सुरक्षित बच गए.

etv bharat
श्रद्धालुओं से भरे कंटेनर में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2022, 10:32 PM IST

सहारनपुरः जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में अचानक मुजफ्फरनगर से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई. आग लगने से कंटेनर धू-धू कर जलने लगी. लेकिन कंटेनर में सवार 27 श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

बता दें, कि मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा छपार निवासी सुरेश पुत्र नकली राम अपने परिवार के लगभग 27 श्रद्धालुओं सहित मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनके कंटेनर ने फतेहपुर गांव पार किया पीछे से एक बाइक तेज रफ्तार कार से टकराती हुई उनकी कंटेनर के सामने आ गिरी. कंटेनर के नीचे फंसी बाइक काफी दूर तक घिसटते हुए चली गई, जिससे बाइक से चिंगारी उठने लगी और कंटेनर ने आग पकड़ ली.

पढ़ेंः एक्सप्रेस-वे पर झपकी आने से डिवाइडर में टकराई बाइक, हादसे में जेई की मौत

ड्राइवर ने कंटेनर में आग लगी देख कर शोर मचा दिया. ड्राइवर के शोर मचाते ही कंटेनर में बैठे सभी श्रद्धालु आनन-फानन में अपना सामान गैस सिलेंडर आदि लेकर गाड़ी से नीचे उतर गए. उनके देखते ही देखते गाड़ी आग की लपटों में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. अचानक लगी आग से सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षित बच जाने पर हर कोई यह कहते हुए सुना गया कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय".

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details