सहारनपुर: जिले के कस्बा गंगोह की अमन विहार कॉलोनी स्थित एक घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक लग गई. वहीं आग की चपेट में आकर परिवार के 8 लोग झुलस गए. साथ ही 5 लोगों की हालत गम्भीर देखे हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सहारनपुर : गैस लीक होने से लगी आग, 8 लोग झुलसे - fire in gas cylinder
यूपी के सहारनपुर जिले में एक घर की किचिन में रखे गैस सिलेंंडर में आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आकर 8 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है गैस के लीक होने से आग लगी है.
सिलेंंडर में लगी आग
बता दें कि घटना जिला के अमर बिहार कॉलोनी स्थित एक घर की है, जहां किचन में खाना पकाने गई महिला के चूल्हा जलाया. तभी सिलेंडर में अचानक से आग लग गई. वहीं आग बुझाने के लिए अन्य सदस्य जैसे ही सिलेंडर के पास पहुंचे, तो वह भी गंभीर रूप से झुलस गए. बता दें कि स्थानीयों ने गंभीर झुलसे पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है आग गैस के लीक होने से लगी है.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342