सहारनपुर:जिले के थाना मिर्जापुर इलाके के गांव शेरपुर पेलो में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ग्रामीण के घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिली.
सहारनपुर: ईद से पहले घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - sharanpur news
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर इलाके के गांव शेरपुर पेलो में अचानक एक घर में आग लग गई. घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
घर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक.
क्या है मामला
- जिले के शेरपुर पेलो गांव में मंगलवार की देर शाम मोहम्मद असलम के घर में अचानक आग लग गई.
- देखते ही देखते आग इतनी भड़क गई कि घर में रखा लाखों रुपए का सामान और बिजली उपकरण जलकर राख हो गए.
- इतना ही नहीं ईद के त्योहार के लिए नए कपड़े और सामान भी जलकर राख हो गए.
- ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों के काबू से बाहर हो गई थी.
- इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की जानकारी दी.
- सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST