सहारनपुर:जिले मेंनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइश कैम्प के पंजाब नेशनल बैंक के पास ट्रान्सफॉर्मर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. तत्काल स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के करीब आधे घंटे तक भी विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
सहारनपुर: शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग - सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइश कैम्प स्थित ट्रान्सफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और विद्युत विभाग को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
जिले के थाना नगर कोतवाली के मोहल्ला नुमाइश कैंप स्थित ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी आधे घंटे बाद तक भी नहीं पहुंच पाए. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग विकराल रूप लेती चली गई और आसपास लगे पेड़ों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं पास से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में लगी आग के चलते ट्रांसफॉर्मर फट भी सकता था. हालांकि इस दौरान किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.