सहारनपुर: कोतवाली बेहट के गन्देवड में घंटों ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा. सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इससे ट्रांसफार्मर जलने लगा. बड़ी-बड़ी लपटों के साथ आग लगती देख राहगीरों में दहशत फैल गई.
सहारनपुर: ट्रांसफार्मर में लगी आग, राहगीरों में फैली दहशत - electricity department
गन्देवड में घंटों ट्रांसफार्मर जलता रहा. आग इतनी ज्यादा थी कि ट्रांसफार्मर आग के गोले में तब्दील हो गया. आग देख कर राहगीरों ने बिजली विभाग को सूचना दी.
![सहारनपुर: ट्रांसफार्मर में लगी आग, राहगीरों में फैली दहशत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3676591-thumbnail-3x2-i.jpg)
सहारनपुर में जलता ट्रांसफार्मर
गन्देवड में घंटों धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर.
सड़क के दोनों ओर राहगीर वाहन रोक कर खड़े हो गए. किसी राहगीर ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई. काफी देर तक जब आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां नहीं आईं तो राहगीरों ने आग खुद बुझाई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST