सहारनपुर: मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आतिशबाजी के दौरान घर में आग लगने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात आतिशबाजी करते समय एक चिंगारी ने छप्परनुमा घर को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.
घटना जिले के मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पेलो गांव की है. यहां के रहने वाले दीपक की आज बुधवार को नानोता कस्बे में बारात जानी थी. इससे पहले मंगलवार रात बारात की खुशी में घर के बाहर आतिशबाजी हो रही थी. इसी दौरान पटाखे से निकली एक चिंगारी ने परिवार के ही बबलू के मकान को अपनी चपेट में ले लिया.