सहारनपुर: जिले में छप्परनुमा मकान में छत पर बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गई. इससे मकान में सो रही मां और दो बच्चे झुलस गए, जबकि बेटी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छप्परनुमा मकान में लगी आग. जानें पूरा मामला
- मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है.
- एक छप्परनुमा मकान की छत पर बिजली के तारों की चिंगारी से आग लग गई.
- मकान में सो रही मां और दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जबकि बेटी की मौत हो गई.
छुटमलपुर के ग्राम शेरपुर निवासी कामिनी पत्नी नरेश कुमार दो बेटे मनीष, हर्ष और बेटी प्रीति के साथ मायके देवबंद कोतवाली के ग्राम सुल्तानपुर आई थी. सोमवार सुबह अचानक छत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तारों के टकराने से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई. देखते ही देखते चिंगारी भीषण आग में बदल गई.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान
आनन-फानन में कामिनी ने बच्चों को मकान से बाहर निकालना शुरू कर दिया. इतने में चारों बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीणों ने घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने कामिनी की बेटी प्रीति को मृत घोषित कर दिया. बाकी का प्राथमिक इलाज करके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.