उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की ऐसे हो रही थी निगेहबानी, गन्ने की पत्ती जलाने पर हुआ ये

सहारनपुर में पराली जलाने के बाद गन्ने की पत्ती जलाने के कारण किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही किसानों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. किसानों पर सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है.

सहारनपुर के किसान
सहारनपुर के किसान

By

Published : Nov 23, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश में किसानों पर पराली जलाने के साथ अब गन्ने की पत्ती जलाने पर भी एफआईआर दर्ज की जा रही है. सहारनपुर में गन्ने की पत्ती जलाने पर 2 दिन के अंदर 7 किसानों के पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके साथ ही सट्टा पर्ची निरस्त कर 2020- 21 में मिलों में गिरने वाले गन्ने को लेकर भी प्रतिबंध लगाया गया है. दूसरी तरफ किसानों को गन्ने के भुगतान को लेकर भी अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं.

सेटेलाइट से हो रही निगरानी

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से पराली व गन्ने की पत्ती जलाने वाले किसानों के ऊपर नजर रखी जा रही है. किसानों को समझाया भी जा रहा है कि इस तरह की प्रदूषण फैलाने वाले कार्य न करें. जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details