सहारनपुर: फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनामिका शुक्ला ने फर्जी कागजातों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की थी. यह शिक्षिका लंबे समय से शिक्षा विभाग से वेतन पाकर विभाग को ठगने का काम कर रहीं थीं. मामला सामने आने पर विभाग द्वारा शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
फर्जी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज. बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला ने एक साथ कई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में नियुक्ति पाकर शिक्षा विभाग को चौंका दिया. इस फर्जीवाड़े का खेल तब उजागर हुआ, जब सहारनपुर सहित पूरे प्रदेश के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच हुई. जांच में शिक्षिका के खिलाफ गड़बड़ी पाई गई, जिसको लेकर प्रदेश के कई जनपदों में मुकदमा दर्ज किया गया.
इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रामेंद्र कुमार ने बताया कि अनामिका शुक्ला नाम की एक महिला शिक्षिका हैं, जिनकी तैनाती अगस्त 2019 में कस्तूरबा गांधी विद्यालय मुजफ्फराबाद में विज्ञान शिक्षिका के पद पर हुई थी. बाद में जब पूरे प्रदेश में इनके कागजों का सत्यापन कराया गया तो डेटाबेस के आधार पर पाया गया कि एक ही अभिलेखों के आधार पर कई जिलों में इनके अभिलेख लगे हुए हैं, जिसके आधार पर यह अलग-अलग जगह नौकरी कर रही थीं.
सहारनपुर में सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट
बीएसए ने बताया कि तत्काल प्रभाव से फर्जी शिक्षिका के खिलाफ धारा 420, 467 के तहत थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बीएसए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद ही आगे तथ्य निकलकर सामने आएंगे.