सहारनपुर:जिले के थाना मंडी के मोहल्ला झोटेवाला का मामला है. लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग मांस की अवैध बिक्री कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 18 नामजद लोगों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में मांस बरामद किया है.
सहारनपुर: मांस की अवैध बिक्री, 18 लोग नामजद - सहारनपुर लॉकडाउन 3.0
यूपी के सहारनपुर में लॉकडाउन में मांस की अवैध बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने 18 नामजद लोगों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर
थाना मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान मांस की अवैध बिक्री कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना सही पाई गई, जिसमें पुलिस ने 18 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही कई कुंतल मांस भी बरामद हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST