सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव दतौली मुगल में क्वारंटाइन किए गए 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये लोग नियमों को ताक पर रखकर क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पूरे मामले की अभी विवेचना की जा रही है.
सहारनपुर: क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर खेल रहे थे क्रिकेट, 14 लोगों पर FIR - क्रिकेट खेलने पर FIR
यूपी के सहारनपुर जिले में क्वारंटाइन किए गए 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद ये लोग सेंटर से बाहर निकलकर बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.
दरअसल, ये लोग कुछ दिन पहले अन्य प्रांत से आए थे, जिसके बाद इन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसी बीच ये लोग बाहर निकल कर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे. वहीं क्रिकेट मैच का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 14 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
कुछ लोग जो बाहर से आए हुए थे इनको एक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था, क्वारंटाइन होने के बावजूद यह लोग बाहर निकलकर क्रिकेट खेल रहे थे. इस संबंध में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.
-विद्यासागर मिश्र, एसपी देहात