उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दो पक्षों की मारपीट में एक युवक की मौत - मारपीट के दौरान युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. वहीं मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत.

By

Published : Oct 4, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: दो पक्षों के बीच कुत्ते को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही दोनों पक्षों की मारपीट में कुछ की हालत गंभीर हो गई.

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत.

कुत्ते को लेकर हुआ विवाद

  • मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के दामोदर पूरी कॉलोनी का है.
  • कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई.
  • विवाद जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान के बेटे दीपक और उनके पड़ोस के रहने वाले शुभम के बीच हुआ.
  • शुभम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक समेत परिवार पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
  • हमले के दौरान दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • मौके से हमलावर अपने परिवार के साथ फरार हो गया था.
  • मामले में एसपी सिटी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

दामोदरपुरी कॉलोनी थाना जनकपुरी क्षेत्र में लगभग 4:30 बजे शाम को दो परिवारों के बीच जानवर द्वारा गंदगी फैलाए जाने को लेकर विवाद हुआ. उसमें एक पक्ष ने आक्रामक होकर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से प्रहार किया. जानकारी के मुताबिक मामले में दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. साथ ही एक लड़का जो उस परिवार का था उसको अस्पताल लेकर के आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और दबिश दी जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details