सहारनपुर: तहसील बेहट क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिले के गांव बरथा कोरसी के पास स्थित स्टोन क्रशर पर इलेक्ट्रीशियन और क्रशर कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई.
सहारनपुर थाना बेहट में गांव लतीफपुर भूड़ निवासी मांगेराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें मांगेराम ने स्टोन क्रशर के मालिक प्रदीप राणा पर आरोप लगाया है. मालिक के इशारे पर उनके मुंशी और स्टाफ के अन्य लोगों ने मांगेराम के साथ मारपीट की थी. मांगेराम का कहना है कि उन्होंने जनरेटर ठीक करने के एवज में पैसे मांगे थे. तभी उन्हें पैसे तो नहीं दिए गए. लेकिन उल्टा उनसे अभद्रता की गई.