सहारनपुर: जिले में एक ही परिवार के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष की ओर से किसी ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. घटना कस्बा थाना गंगोह क्षेत्र के बेगी रुस्तम गांव की है.
सहारनपुर: परिवार के दो गुटों के बीच विवाद, गोली लगने से एक घायल - सहारनपुर में अपराध
यूपी के सहारनपुर जिले में एक ही परिवार के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई की इसी बीच किसी ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी.
सोमवार सुबह थाना गंगोह के बेगी रुस्तम गांव में एक ही कुनबे के दो अलग-अलग परिवारों के बीच में पहले तो किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं. इस बीच एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में जुटी पुलिस ने दोनों पक्षों से गिरफ्तारी की बात कह रही है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस बात को लेकर विवाद हुआ था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST