सहारनपुर: थाना सरसावा इलाके में अंबाला हाईवे पर बने टोल प्लाजा (Ambala Highway Toll Plaza) पर शनिवार को प्लाजा कर्मियों और राहगीरों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मारपीट और हंगामे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सहारनपुर से अंबाला को जाने वाले नेशनल हाईवे 73 पर थाना सरसावा इलाके में टोल प्लाजा बनाया हुआ है. यहां स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ दिखाने के बाद टोल प्लाजा से निःशुल्क निकालने का प्रावधान है. बावजूद इसके कई बार स्थानीय कार चालक आईडी प्रूफ मांगने पर टोलकर्मियों के साथ बहस करने लगते हैं. ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला. टोल प्लाजा पर कार चालक से आईडी प्रूफ दिखाने को कहा गया तो कार चालक ने हंगामा कर दिया.