उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा - गोयनका ग्रुप

सहारनपुर में थाना सदर बाजार इलाके में गोयनका ग्रुप की स्टार पेपर मिल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पेपर मिल के पुरानी लकड़ियों के गोदाम में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कई घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह पेपर मिल एशिया की नम्बर एक पेपर मिल मानी जाती है.

पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग
पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 30, 2021, 11:03 AM IST

सहारनपुर: सोमवार की देर रात एशिया की नम्बर एक स्टार पेपर मिल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पेपर मिल के पुरानी लकड़ियों के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ही आग इतनी भड़क गई कि आग की लपटें आसमान छूने लगी. पेपर मिल के बैगास और कच्चे माल के स्टॉक में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कई घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान गनीमत ये रही कि हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

पेपर मिल के गोदाम में लगी आग

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके में गोयनका ग्रुप की सबसे बड़ी पेपर मिल है, जहां सोमवार की देर रात अचानक लकड़ियों के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की खबर लगी तो वहां मौजूद कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते की देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई. गोदाम में सुखी लकड़ियां होने की वजह से आग बढ़ती जा रही थी.

घन्टों की मशकत के बाद पाया आग पर काबू

स्टार पेपर मिल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कई घन्टो की मशकत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त गोदाम में कोई नहीं था जिसे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि पेपर मिल में आग लग गई है. मौके पर पहुंच देखा तो आग पेपर मिल के बैगास और कच्चे माल के स्टॉक में लगी है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए. चार घन्टो को मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जांच में जुटे अधिकारी

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. साथ ही पेपर मिल में आग से नुकसान की भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगने के कारणों की कांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details