उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस और बाइक में जोरदार टक्कर, 1 की मौत और 2 घायल - Saharanpur Fierce collision of roadways and bike

सहारनपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सहारनपुर में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे भीषड़ सड़क हादसा
सहारनपुर में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे भीषड़ सड़क हादसा

By

Published : Apr 6, 2023, 3:30 PM IST

सहारनपुर:फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थितदिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. उत्तराखंड रोडवेज व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के पास दिल्ली देहरादून हाईवे पर उत्तराखंड राज्य के देहरादून डिपो की एक रोडवेज बस की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दुष्यंत निवासी थाना भवन शामली और रजत निवासी मुरादनगर नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि सौरभ निवासी ग्राम पुवांरका की दर्दनाक मौत हो गई.

फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृतक सौरभ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम लड़कियों को साध्वी प्राची का ऑफर, कहा- हिंदू लड़कों से करें शादी, स्वर्ग बन जाएगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details