सहारनपुर:उत्तर प्रदेश केसहारनपुर जिले से होकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जाने वाले मार्ग पर कांवड़ियों के लिए विषेश इंतजाम किये गये हैं. जिले में मंगलवार को पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को देखते हूए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ ही मांस मदिरा की दुकानें बंद करवा दी है. कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य के नजदीक पहुंच चुके हैं.
सहारनपुर: सुविधा से खुश कांवड़ियों ने की सीएम योगी की तारीफ - kanwar yatra
यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को पड़ने वाले महाशिवरात्रि में आने वाले कांवड़ियों को ध्यान में रखते हूए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शिव भक्तों की आस्था खंण्डित न हो इसके लिए मार्ग में पड़ने वाली मांस और मदिरा की दुकानों को बन्द करा दिया गया है.
सहारनपुर से जाते हूए कांवड़िये.
कांवड़ियों ने कावड़ मार्ग पर मिली सुविधाओं के लिए योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कावड़ियों ने कहा कि इस बार पहले से भी ज्यादा व्यवस्थाएं की गई हैं. हमारी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
क्या है खास:
- सहारनपुर शिव नगरी हरिद्वार से सटा हुआ जिला है.
- स्थानीय कांवड़ियों के साथ ही हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के शिव भक्त यहीं से होकर जाते हैं.
- यही वजह है, कि कांवड़ यात्रा के लिए सहारनपुर जिले को महत्वपूर्ण माना जाता है.
- कड़े बंदोबस्त के साथ ही आला अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
- जिला प्रशासन ने जनपद के 44 किलोमीटर मार्ग पर लाइट की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किए है.
- संदिग्धों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के साथ ही हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है.
- शासन-प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम के लिए हरिद्वार से लौट रहे कावड़ियों ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की.
- सुरक्षित यात्रा से कावड़ियों के चेहरों पर आई खुशी साफ देखी जा सकती है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST