सहारनपुर: पूरे देश में CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन अभी भी जारी है. वहीं जिले के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने CAA और NRC के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इस बयान का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर कुछ लोग स्कूल परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
जानिए आखिर क्या हैं पूरा मामला
दिल्ली के शाहीन बाग पर CAA और NRC को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिले की एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका शाहीन बाग पर चल रहे धरनास्थल पर विवादित बयान दिया था. यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस बयान को लेकर कुछ संगठनों के लोग स्कूल परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किए और महिला शिक्षिका को स्कूल से तत्काल निलंबित किए जाने की मांग करने लगे. संगठनों के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा और नारेबाजी भी की. हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका को नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच करने की बात कही है.