उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है' - SSP Akash Tomar

प्रदेश में योगी सरकार 2.0 आते ही अपराधियों को न सिर्फ मिशन क्लीन का खतरा सताने लगा है बल्कि बाबा के बुलडोजर का डर भी सता रहा है. इसके चलते गुंडे माफिया ही नहीं, हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं.

etv bharat
सहारनपुर: 'साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है'

By

Published : Apr 6, 2022, 9:32 PM IST

सहारनपुर: प्रदेश में योगी सरकार 2.0 आते ही अपराधियों को न सिर्फ मिशन क्लीन का खतरा सताने लगा है बल्कि बाबा के बुलडोजर का भी डर सता रहा है. इसके चलते गुंडे माफिया ही नहीं, हिस्ट्रीशीटर अपराधी थाने पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं. यही नहीं, वे लोग भविष्य में अपराध न करने की कसम भी खा रहे हैं. ताजा मामला थाना नानोता का है जहां बुधवार सुबह पुलिस उस वक्त हैरान हुई जब हिस्ट्रीशीटर अपराधी तख्ती लेकर थाने पहुंचा.

तख्ती पर भविष्य में अपराध न करने की कसम लिखी गई थी. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को बाइज्जत हिरासत में लेकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. हिस्ट्रीशीटर का कहना था कि 'साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है'.

सहारनपुर: 'साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है'

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

गौरतलब है कि बुधवार सुबह थाना नानोता में तैनात पुलिस कर्मी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देखकर चौंक गए. गांव सिजुड़ निवासी रुकबान पुत्र इदरीश ने थाने पहुंचकर गुहार लगायी. कहा कि 'साहब मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं भविष्य में कभी कोई अपराध नही करूंगा'.

एसओ चंद्रसेन सैनी ने हिस्ट्रीशीटर रुकबान को थाने में बिठाया. उसके बाद कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. हिस्ट्रीशीटर ने शपथ ली कि अब वह भविष्य में कभी भी कोई अपराध नहीं करेगा. अगर गलती से भी अपराध हो गया तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस की सख्ती के चलते अपराधी सरेंडर कर रहे हैं. कहीं न कहीं अपराधियों के अंदर एनकाउंटर का डर है. इसके चलते वे अपराध नहीं करने की शपथ ले रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details