सहारनपुर: प्रदेश में योगी सरकार 2.0 आते ही अपराधियों को न सिर्फ मिशन क्लीन का खतरा सताने लगा है बल्कि बाबा के बुलडोजर का भी डर सता रहा है. इसके चलते गुंडे माफिया ही नहीं, हिस्ट्रीशीटर अपराधी थाने पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं. यही नहीं, वे लोग भविष्य में अपराध न करने की कसम भी खा रहे हैं. ताजा मामला थाना नानोता का है जहां बुधवार सुबह पुलिस उस वक्त हैरान हुई जब हिस्ट्रीशीटर अपराधी तख्ती लेकर थाने पहुंचा.
तख्ती पर भविष्य में अपराध न करने की कसम लिखी गई थी. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को बाइज्जत हिरासत में लेकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. हिस्ट्रीशीटर का कहना था कि 'साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है'.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
गौरतलब है कि बुधवार सुबह थाना नानोता में तैनात पुलिस कर्मी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देखकर चौंक गए. गांव सिजुड़ निवासी रुकबान पुत्र इदरीश ने थाने पहुंचकर गुहार लगायी. कहा कि 'साहब मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं भविष्य में कभी कोई अपराध नही करूंगा'.