सहारनपुर: जिले के थाना मंडी क्षेत्र में पिता-पुत्री का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से व्यक्ति का शव उतारा. साथ ही पास में 3 साल की बच्ची का शव भी पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पिता-पुत्री का शव - crime in saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिता-पुत्री का शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
थाना मंडी क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक पिता और पुत्री का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका है और उसके शव के पास में ही उसकी 3 साल की पुत्री का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही साथ फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिससे कि दोनों की मौत कैसे हुई, उसका खुलासा किया जा सके. वहीं परिजनों का कहना है कि दोनों के हाथ पीछे से बंधे हुए थे. उन्होंने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना मंडी क्षेत्र स्थित एक मकान में दो शव मिले हैं. इसमें एक शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि छोटी बच्ची का शव उसी के पास में पड़ा मिला. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.