सहारनपुर:जिले में किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और पर्ची कम आने समेत अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने यूनियन नेताओं को समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिलाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन तहसीलदार को सौंप दिया.
सहारनपुर: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन - भारतीय किसान यूनियन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया.
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और पर्ची कम आने समेत अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया. निजी वाहनों पर सवार होकर किसान और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. यूनियन नेताओं ने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने से किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है.
ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि यूनियन कार्यकर्ता सावर्जनिक समस्याओं के संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान कराने, नागल-मीरपुर रेलवे स्टेशन के पास पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाने, नासिरपुर-डिगौली में आबादी के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने, नगली और पहाड़पुर को जोड़ने वाली चकरोड बनवाने और नगली मेहनाज में बिजली की ओवर लोडिंग समस्या से निजात दिलाने की मांग की.