सहारनपुर:एक ओर जहां योगी सरकार 14 दिन में गन्ने का बकाया भुगतान करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर हो रहा किसानों का धरना प्रदर्शन सरकार के दावों की पोल खोल रहा है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और किसानों ने डीएम कार्यालय पर न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया, बल्कि सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बकाया गन्ना को भुगतान करने और बिजली के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है.
14 दिन में बकाया भुगतान करने को दिए गए थे निर्देश
चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को 14 दिन में बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन चीनी मिलों ने मनमानी कर किसानों का भुगतान रोका हुआ है. इस साल का भुगतान तो दूर अभी तक पिछले साल का भी भुगतान नहीं हुआ है. इसके चलते किसानों के आगे आर्थिक संकट मंडराने लगा है. यहीं वजह है कि किसान बकाया भुगतान के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.