सहारनपुर: कृषि कानून को वापस लेने की मांग के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. किसानों ने गांधी पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने में विफल रहा. किसानों ने जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र भी सौंपा.
कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इन कानूनों के खिलाफ सोमवार को सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव किया और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. किसानों ने गांधी पार्क से एकत्र होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
दिल्ली कूच करने की चेतावनी
किसानों ने कहा कि अगर कृषि कानून जल्द वापस नहीं लिया गया तो सभी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही को किसान सरकार को उखाड़ने का काम भी करेंगे. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.