सहारनपुर :जनपद में किसानों ने बलराम जयंती पर अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. किसानों ने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम एक सितंबर से मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बलराम जयंती पर धरना प्रदर्शन -
- जिले में किसानों ने अपनी तीन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
- पहली मांग यह थी कि गौ आधारित कृषि पद्धति को अपनाया जाय.
- दूसरी मांग यह थी कि किसान सम्मान निधि में किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार किया जाय.
- तीसरी मांग यह थी कि किसानों के गन्ना मूल्य को बढ़ाया जाय.
- मांगें न मानने पर किसानों ने एक सितंबर से मंडल स्तरीय धरना की बात कही है.
- किसानों ने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.