सहारनपुर: जनपद में हाईवे बनाने वाली कंपनी और रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनियों की मनमानी से नाराज किसानों ने अंडर पास बनवाने के लिए प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. वहीं इस मुद्दे को लेकर किसानों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि अंडरपास नहीं बनने से किसानों को परेशानी हो रही है. सैकड़ों गांव के किसानों को एक-दूसरे गांव जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है.
भारतीय किसान यूनियन मंडलाध्यक्ष अरुण राणा ने बताया कि रेलवे का दोहरीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे द्वारा अंडर पास बनाए जा रहे हैं. वहीं नेशनल हाईवे पर ग्राम लाखनोर में कनेक्टिविटी नहीं दी जा रही है, जिससे कई गांवों के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरनगर से सहारनपुर का गागलहेड़ी रोड के बीच में अंडर पास व्हीकल एवं कार अंडर पास भी बनाया जाना था, उसके लिए अल्टीमेटम दे दिया गया है. अगर ये अंडर पास नहीं बनाए गए तो भारतीय किसान यूनियन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बरामदे में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी. इसके लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया.