सहारनपुर: गांगनौली चीनी मिल के मालिक के खिलाफ नागल थाने में किसानों ने बकाया गन्ने का भुगतान न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया है. किसान चीनी मिल की लापरवाही और धोखाधड़ी को लेकर एसएसपी से भी मुलाकात की. किसानों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 14 दिनों में चीनी मिल गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं. भुगतान न होने पर किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसानों ने जल्द भुगतान नहीं करने पर रोड जाम कर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहां चीनी मिलों को 14 दिनों के अंदर किसानों के गन्ना का भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन चीनी मिल किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में नहीं कर रही हैं, जिसको लेकर किसान परेशान है यहां तक की सहारनपुर के किसानों ने चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर नहीं किए जाने पर गांगनौली चीनी मिल के मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है.
सहारनपुर: किसानों को नहीं मिला गन्ने का बकाया भुगतान तो मिल मालिक पर दर्ज कराया मुकदमा
सहारनपुर में किसानों को बकाया गन्ने का भुगतान न मिलने पर गांगनौली चीनी मिल मालिक के खिलाफ किसानों ने नागल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. किसान मिल मालिक के द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को लेकर एसएसपी से भी मिले. साथ ही जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
किसानों ने मिल मालिक पर दर्ज कराया मुकदमा.
वहीं किसान एसएसपी ऑफिस भी पहुंचे और चीनी मिल मालिक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. किसान ने कहा कि पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान अभी तक न होने के कारण वह परेशान हैं. किसानों ने बताया कि बकाया भुगतान न होने की वजह से किसान आत्महत्या करने की स्थिति में आ गया है. किसानों ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो देवबंद से लेकर सहारनपुर तक रोड जाम कर आंदोलन भी किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST