उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बोले किसान, 'सम्मान राशि अच्छी बात, लेकिन फसलों के सही दाम दिला दे सरकार' - फसलों के सही दाम दिला दे सरकार

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं. कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम मोदी ने सबसे पहले किसानों से किया वादा निभाया है. सरकार ने 6 हजार रुपये सालाना के हिसाब से किसानों के बैंक खाते में भेजने शुरू कर दिए हैं. वहीं किसान इस सम्मान राशि से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.

सम्मान राशि पर बोले किसान

By

Published : Jun 4, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही घोषणा पत्र में किये वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसान सम्मान राशि देने के निर्देश दे दिए हैं. पीएम मोदी के आदेश पर प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार रुपये सालाना भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

क्या कहते हैं सहारनपुर के किसानः

सम्मान राशि पर बोले किसान
  • किसानों के बीच पहुंच कर ईटीवी भारत की टीम ने किसान सम्मान राशि पर उनकी राय जाननी चाही तो किसानों का दर्द छलक उठा.
  • किसान नेता प्रीतम चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों की फसल का ढेड़ गुणा दाम देने का वादा किया था.
  • 6 हजार रुपये सालाना के हिसाब से यह राशि इतनी कम है इससे न तो किसानों के उपकरण आ सकते हैं और न ही घर का खर्च चल सकता है.
  • एक ओर इस योजना की सराहना की वहीं इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसान का सम्मान उसकी फसल का वाजिब दाम मिलना होता है.
  • गन्ने के भुगतान पर ब्याज मिलना था लेकिन यहां ब्याज तो दूर मूल धन भी नही मिल पा रहा है.


बीजेपी सरकार ने किसानों की फसल का डेढ़ गुना दाम देने का वादा किया था. 6 हजार रुपये सालाना की राशि इतनी कम है कि इससे न तो किसानों के उपकरण आ सकते हैं और न ही घर का खर्च चल सकता है.
-प्रीतम चौधरी,किसान नेता


सरकार को किसानों के फसलों के सही दाम सही समय पर देना चाहिए लेकिन खाद और बीज के साथ बिजली के बिल कई गुना हो चुके है. यह 6 हजार रुपये की सम्मान राशि कुछ नहीं है.
-अरुण राणा, किसान


सरकार का किसानों को सम्मान देना महत्वपूर्ण निर्णय है लेकिन हमारे भारत का किसान मुफ्तखोरी नहीं चाहते हैं.
-अनुज सैनी,किसान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details