उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने पर किसानों ने गन्ने की जलाई होली - भारतीय किसान यूनियन

सहारनपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने के कारण जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने गन्ने की होली जलाई और सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने और गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल दिलाए जाने की मांग की.

etv bharat
किसानों ने गन्ने की जलाई होली.

By

Published : Dec 11, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने ब्लॉक नागल में सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने पर स्टेट हाइवे 59 पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ने के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है लेकिन पिछले 3 वर्षों से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया, जबकि बिजली मूल्य, फसल की लागत, मजदूरी, खाद पेस्टिसाइड और सभी वस्तुओं के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

किसानों ने गन्ने की जलाई होली.

किसानों की ये थी प्रमुख मांग
किसानों का कहना है कि गन्ने का दाम ना बढ़ने से हमलोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. चीनी मिलें समय से किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है. वहीं प्रदेश के किसानों का कहना है कि गन्ना का मूल्य लागत के अनुसार चार सौ रुपये प्रति क्विंटल दिलाया जाए. चीनी मिलों से पिछला गन्ना बकाया भुगतान और इस सीजन का गन्ना मूल्य न्यायालय के आदेश के अनुसार 14 दिन के बाद ही दिलाया जाए.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details