सहारनपुर: जिले में मानसून की देरी से किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. बारिश न होने की वजह से धान की फसल को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. शीघ्र ही वर्षा न हुई तो किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्हें लागत के अनुसार दाम नहीं मिल पाएगा और वह भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे.
सहारनपुर: मानसून की देरी से भुखमरी की कगार पर अन्नदाता - monsoon in up
जिले में उम्मीद के मुताबिक अभी तक बरसात नहीं हुई है, जिसके चलते किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. मानसून के आते ही किसान धान की रोपाई शुरू कर देते हैं. लेकिन इस बार पानी की कमी से किसान परेशान हैं.
मानसून की देरी से सूख रहे खेत.
मानसून की देरी के चलते बढ़ सकती है किसानों की समस्याएं
- जिले में 15 जून से मानसून शुरू हो जाना चाहिए था.
- मानसून के आते ही किसान धान की रोपाई शुरू कर देते हैं.
- इस बार मानसून की देरी से किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं.
बरसात अभी तक नहीं हुई है. दवाई और पानी ज्यादा लगेगा, जिस कारण फसल मंहगी हो जाएगी. सरकार हमें फसल का पिछला दाम ही देगी. इसके चलते हम कर्जदार भी होएंगे.
सुरेंद्र कुमार, किसान
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST