उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किसानों का अनोखा प्रदर्शन - gadanpura village

सहारनपुर (Saharanpur) में मंगलवार को किसानों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price) के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. किसानों ने गेहूं के बदले डीजल और पेट्रोल की मांगा की. इस दौरान पेट्रोल पंप पर किसान घंटों हंगामा काटा.

etv bharat
किसानों का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2021, 2:36 PM IST

सहारनपुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों (Petrol Diesel Price) को लेकर सहारनपुर (Saharanpur) के गदनपुरा गांव में किसानों ने मंगलवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. किसानों ने एक पेट्रोल पंप पर पहुंच कर कच्चे तेलों की बढ़ती कीमतों पर अपना विरोध जताया. इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री से तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की.

जनपद सहारनपुर में मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए. किसान अपने साथ गेंहू लेकर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए जिले के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचें. यहां किसानों ने गेहूं के बदले कर्मचारियों से पेट्रोल और डीजल देने की मांग की. लेकिन, पंप के कर्मचारियों ने किसानों को गेहूं के बदले डीजल-पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद किसानों ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की.

गदनपुरा ग्राम प्रधान संजय वालिया ने बताया कि किसानों का कहना है कि गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुल रहे. गेहूं से आने वाला पैसा उन्हें मिल नहीं रहा. इसके अलावा गन्ने का बकाया भी भुगतान नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि अगली फसल जोतने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में डीजल-पेट्रोल लगातार महंगा होता जा रहा है. किसानों ने बताया कि उनके पास अब गेहूं ही बचा है, जिसको बेचकर वे वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवाकर अगली उपज की तैयारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-जानिए UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

जानिए, आज शहर में क्या है कच्चे तेलों का दाम

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को सहारनपुर में पेट्रोल 95.45रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.32रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details