सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहारनपुर पहुंचे. यहां शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां शाकंभरी दरबार में शीश नवाकर मन्नतें मांगी. मीडिया से बात करते हुए भाकियू नेता ने कहा कि वह किसानों के नाम पर गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करते हैं.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का दर्शन करने पहुंचे. मान्यता के अनुसार सर्वप्रथम उन्होंने बाबा भूरादेव की पूजा अर्चना की. उसके बाद मां शाकंभरी देवी के दरबार में शीश नवाया. इसके बाद मंदिर में देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इसके साथ ही मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर गलत काम कर किसानों को बदनाम करने वाले वह किसी भी व्यक्ति या संगठन का समर्थन नहीं करते हैं. जो गलत काम करेगा उसकी उसे सजा भुगतनी पड़ेगी.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का शाकंभरी देवी के दर्शन करने पहुंचने पर मंदिर के व्यवस्थापक कुंवर आदित्य सिंह राणा और कुंवर अतुल्य सिंह राणा ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद भाकियू नेता ने पूर्व विधायक रानी देवलता से भी मुलाकात की. साथ ही विकास खंड साढौली कदीम के ग्राम टांडा स्थित भाकियू के तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा के निवास पर पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेने आए हैं. क्योंकि मां शाकंभरी को कुलदेवी माना जाता है.