सहारनपुर: जिले के बेहट तहसील क्षेत्र में एक किसान की मौत हो गई. दरअसल किसान अपने खेतों में फसल को देखने गया था, जहां बर्बाद फसल को देख किसान की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई.
बेहट तहसील के गांव पथरवा में शनिवार सुबह खेत में घूमने गए किसान अनिल की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार तेज हवाओं एवं बारिश से फसल बर्बाद हो चुकी है, जिसे देखने अनिल खेत की तरफ गए थे. बर्बाद फसल देखकर किसान की मौत हो गई.
सहारनपुर: बर्बाद फसल देखकर किसान की खेत में ही मौत - बर्बाद फसलों को देखकर किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले में बर्बाद फसलों को देखकर एक किसान की मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम दीप्ति देव ने जांच के बाद नियमानुसार सहायता राशि दिलवाने की बात कही हैं.
किसान की खेत में मौत.
ये भी पढ़ें-#coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए
अगले माह मृतक किसान की बेटी की शादी होनी थी. इस पूरे मामले में एसडीएम दीप्ति देव का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेज जांच कराई जाएगी और मृतक के परिवार को शासन के द्वारा नियमानुसार सहायता राशि दिलाई जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST